Tuesday 10 January 2017

Computer में hotspot कैसे install करे ।

(Click to read in English)

सबसे पहले जानते हैं के इसकी जरुरत क्यों होती हैं। मान लो आप अपने phone को कंप्यूटर से WiFi की मदद से connect करना चाहते हैं। पर आपके पास WiFi device नहीं हैं। इस condition में आप अपने computer को WiFi device की तरह इस्तिमाल कर सकते हैं। मेरी अगली post में आपको इसकी जरुरत पड़ेगी।

इन आसन steps से आप ये कर सकते हैं । 

STEP 1 : आपको अपने computer में एक software download करना हैं जिसका नाम हैं "virtual router"(download करने के लिए virtual router पे click करे )



STEP 2 : इसको अपने computer में install करे ये कुछ एसे दिखेगा ।

STEP 3 : इसमें नेटवर्क का नाम डाले जो भी आपको पसंद हो।


STEP 4 : अपने हिसाब से पासवर्ड डाले।


STEP 5 : और start virtual router पर click करे।


             अब आपके computer से WiFi signals निकलने सुरु हो जायेगे ।

STEP 6 : इस Step में आप अपने phone का WiFi खोले और उसे virtual router से connect कर ले।

No comments:

Post a Comment